ज़ी न्यूज़ में अनुराग मुस्कान की एंट्री, प्रदीप भंडारी आउट

Spread the love

खबर है की वरिष्ठ एंकर अनुराग मुस्कान ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है. उन्होने इंडिया न्यूज को अलविदा कह दिया है. वे यहां प्राइम टाइम शो ‘जागते रहो’ शो को होस्ट कर रहे थे.

सूत्रों के अनुसार अनुराग मुस्कान अब ज़ी न्यूज पर नज़र आएंगे. वे शाम के प्राइम टाइम शो शाम 5 बजे और रात 8 बजे के शो की जिम्मेदारी संभालेंगे. क्योंकि ज़ी मीडिया ने प्रदीप भंडारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है ऐसे में संस्थान को किसी नए चेहरे की जरूरत को भी पूरी करनी थी

बता दें अनुराग ने मीडिया क्षेत्र में दो दशकों से अधिक लंबे करियर के साथ जैन टीवी, ईटीवी उर्दू, सहारा समय, स्टार न्यूज़, राज्यसभा टीवी, इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज़ जैसे सस्थानों पर में काम कर चूक हैं और हाल ही में इंडिया न्यूज़ में और इससे पहले वो एबीपी न्यूज में अपनी सेवाएं दे चूके हैं, एबीपी में अनुराग ने सिग्नेचर शो ‘घंटी बजाओ’ को एक अलग पहचान दिलाई थी.

Leave a Comment