नेशनल हिंदी न्यूज चैनल भारत24 पर प्रसारित हुए “The JC Show” में चैनल के सीईओ और एंकर डॉ जगदीश चंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड-यूक्रेन यात्रा पर विषय पर विश्लेषण की. इस शो की हेडलाइन है ‘THE PEACEMAKER’ इस कार्यक्रम में उन्होंने चैनल के एंकरों के साथ मिलकर इस यात्रा के महत्व और वर्तमान राजनीतिक स्थिति का विस्तृत विश्लेषण किया.
युद्ध की आग में धधकते यूक्रेन की यात्रा करने का ऐसा निर्णय, ऐसा सहास और रिस्क PM मोदी ने क्यों लिया? क्या युद्ध क्षेत्र से उन्हें डर नहीं लगता है? इस सवाल का जवाब देते डॉ जगदीश चंद्र ने कहा-आप नरेंद्र मोदी को लेकर कितनी भी कल्पनाएं कर सकते हैं और यह अद्भुत भी है. ऐसा करने से कई मंत्रालयों ने जैसे विदेश या फिर सुरक्षा मंत्रालयों ने मना किया होगा, कि आप मत जाइए. पर उन्होंने नहीं माना क्योंकी डर और भय नरेंद्र मोदी की किताब में नहीं है. इसलिए वह चले भी गए रिस्क लेकर और सफलता पूर्वक अपने मिशन को पूरा भी करके आएं. यह उनकी ताकत का एक प्रतीक है. इससे लोग भी हैरान है कि आप युद्धस्थल पर जा रहे हैं और वो भी 7 घंटे के लिए जा रहे हैं. फिर चाहे कोई भी प्रतिज्ञा करे, प्रण कर ले कि मैं बमबारी नहीं करूंगा, राजनीति में कहां भरोसा होता है? लेकिन इसके बावजूद भी नरेंद्र मोदी वहां गए यह उनकी बहादुरी, गौरव और साहस का प्रतीक है.
क्या मोदी का निमंत्रण स्वीकार करके यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की भारत आएंगे? क्या यह शांति वार्ता भारत में भी हो सकती है? इस सवाल का जवाब देते डॉ जगदीश चंद्र ने कहा -आने को तोह हर कोई मोदी के निमंत्रण को स्वीकार करने को तैयार है. लेकिन वो अभी युद्ध में फंसे हुए हैं, अभी 6 से 8 महीने ऐसा लगता नहीं है, लेकिन एक बात यह भी है कि अगर शिमला समझौथे की तरह नरेंद्र मोदी कामयाब हो गए दोनों राष्ट्रों का समझौता कराने में तो यह संभव है कि वह स्थान भारत हो, वो स्थान स्विट्जरलैंड हो, दिल्ली, अहमदाबाद भी हो सकता है. समझौता वार्ता संसार के किसी दूसरे देश की बजाय भारत में हो और भारत का गौरव बढ़े. ताजा जानकारी की अगर बात की जाए तो खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इच्छा जाहिर की है, कि अगर शांति वार्ता भारत में हो तो ठीक है. यह ठीक भी है क्योंकी नरेंद्र मोदी को एक असवर मिल जाएगा दोनों राष्ट्रों के नेताओं की खातिरदारी का.
बता दे कि द जेसी शो की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है, पिछली बार द जेसी शो ने 7 करोड़ से ज्यादा सोशल मीडिया पर रीच ली थी, जगदीश चंद्र की 7 भविष्यवाणियां किस तरह सच साबित हुई जो कि उन्होंने पिछले जेसी शो के दौरान की थी वह भी काफी वायरल है शायद इसीलिए जगदीश चंद्र को द मैन ऑफ प्रिडिक्शन भी कहा जाने लगा है।
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.