ABP ग्रुप ने अपनी हिंदी वेबसाइट पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय के खिलाफ गलत और निराधार आरोपों वाली खबर प्रकाशित करने पर बिना शर्त माफी मांगी है।
30 मई 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने वरिष्ठ अधिवक्ता राय को पूछताछ के लिए बुलाया था। साथ ही, यह भी कहा गया था कि राय का संबंध संजय राय शेरपुरिया से है और उन्होंने उनकी कंपनियों में निदेशक के रूप में कार्य किया।
बुधवार को जारी माफीनामे में ABPLive.com ने स्वीकार किया कि स्टोरी में लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह गलत थे। वेबसाइट ने इस त्रुटि पर गहरा खेद जताते हुए प्रदीप राय, उनके परिवार और दोस्तों से बिना शर्त माफी मांगी।
राय ने लिंक्डइन पर दी प्रतिक्रिया
माफीनामे पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदीप राय ने LinkedIn पर लिखा,
“सुधार और माफ़ीनामे के लिए धन्यवाद। मैं आपकी स्वीकृति की सराहना करता हूँ और इस मामले को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने में खुशी महसूस करता हूँ।”
ABP वेबसाइट द्वारा जारी माफीनामा (अनुवादित)
“30 मई 2023 को सुबह 8:01 बजे www.abplive.com पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई, जिसमें दावा किया गया कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रदीप राय को STF ने पूछताछ के लिए बुलाया है। साथ ही, यह भी बताया गया कि उनका संबंध संजय राय शेरपुरिया से है और उन्होंने उनकी कंपनियों में निदेशक के रूप में कार्य किया है। यह जानकारी पूरी तरह गलत और भ्रामक थी।”
“हमारी गलती को समझते हुए, यह लेख उसी दिन सुबह 8:05 बजे हटा दिया गया। हमें इस भ्रमपूर्ण रिपोर्टिंग पर गहरा खेद है और इससे हुई किसी भी असुविधा के लिए हम श्री प्रदीप राय, उनके परिवार और मित्रों से बिना शर्त माफ़ी मांगते हैं।”
Clarification
‘’On May 30, 2023, at 8:01 AM, an article was published on t.co/oY4DtcKNPR stating that Senior Advocate of the Supreme Court, Mr. Pradeep Rai, had been summoned for questioning by the STF. The article further claimed that Mr. Rai is a relative of one Sanjay…
— ABP News (@ABPNews) March 5, 2025

Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.
businessstories.in | showstimes.com | pmdhandhaanyakrishi.com |makingindiaai-first.com
abp group पहले प्रतिष्ठित ग्रुप था, लोग दूसरे चैनलों पर चली खबरों की पुष्टि Star News/abp News से करते थे, लेकिन जब से इस चैनल ने संपादकों की जगह दलालों को कुर्सी पर बिठाना शुरू किया, यही हो रहा है, ये तो वकील साहब थे माफी मंगवा ली, बाकी जो इतने ताक़तवर नहीं हैं वो क्या कर सकते हैं, अभी एक लिस्ट बाहर आई जिससे पता चला कि इस चैनल का संपादक दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से हर महीने 4.50 लाख पा रहा था, फिर आप क्या उम्मीद करेंगे