Update
ZEE
Spread the love

Zee Media ने मंगलवार को बड़ी छंटनी की है. सूत्रों के अनुसार कंपनी ने नोएडा स्थित अपने नेशनल और रिजनल चैनल्स से 20 % वर्क फोर्स को घटाकर 80%  कर रही है. कंपनी की तरफ से यह छंटनी खर्चों में कटौती के मिले निर्देशों के बाद की गई है. खबर है की दर्जनों से ज्यादा रिपोर्टर्स और डेस्क के लोग छटनी के शिकार हुए हैं, ज़ी मीडिया के HR फोन करके इस्तीफा ले रहे हैं. आज भी सुबह से लोगों को फोन आ रहे हैं.

खबर है की इस्तीफा लेने के साथ-साथ वहां के कर्मचारियों की सैलरी में भी कटौती की जा रही है. बता दें इससे पहले ज़ी कंपनी के जी एंटरटेनमेंट ने बेंगलुरू में अपने टेक और इनोवेशन सेंटर में भी लोगों को पिंक स्लीप पकड़ाया है. उन्होंने वहां वर्क फोर्स घटाकर आधा कर दिया है. कंपनी का कहना है की यह फैसला खर्चों में कटौती की वजह से लेना पड़ा है. कुछ दिन पहले कंपनी की ही एक कमेटी ने खर्चों में कटौती की सलाह दी थी.

 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.