Shamsher Singh
Spread the love

पिछले काफी समय से मीडिया मे छंटनी का सिलसिला जारी है और दूसरे सेक्टर्स में भी नौकरी छिनने जैसे मामले लगातार सुनाई दे रहे हैं. ऐसे में खबर है की हाल ही में लॉन्च हुए नेशनल न्यूज़ चैनल इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) से लगातार लोगों की छटनी की जा रही है, इन्ही सभी चीजों से परेशान होकर खुद एडिटर-इन-चीफ़ शमशेर सिंह (Shamsher Singh) ने इस्तीफ़ा दे दिया. वहीं चैनल के डिजिटल टीम से एक महिला पत्रकार ने शमशेर सिंह को मैसेज लिखा है, इस मैसेज को पढ़कर हर कई इमोशनल हो गया. शमशेर सिंह उस महिला की नौकरी के लिए हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं.

महिला पत्रकार का दर्द पढ़िए.

twitter.com/shamsherslive/status/1755067301152575675?s=12&t=FOcxyDWPo-aIWXZ2t7waLQ

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.