kavita-dasan
Spread the love

‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) की Chief People Officer (CPO) कविता दासन (Kavita Dasan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस संस्थान में बतौर Chief People Officer बुधवार उनका अंतिम दिन था. वह ABP Network से करीब 4 साल से जुड़ी हुई थीं.

सूत्रों के अनुसार वो जल्द ही नए असाइनमेंट पर काम करेंगी. यह नया असाइनमेंट क्या होगा, इस बारे में कविता दासन जल्द ही इस बारे में जानकारी देंगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट कविता दासन मूल रूप से केरल (Kerala ) की रहने वाली हैं. कविता दासन को इंडस्ट्री में काम करने का करीब 24 साल का एक्सपीरियंस है.  ‘एबीपी नेटवर्क’ से पहले वह ‘Dewan Housing Finance Corporation Ltd’ (DHFL) में वाइस प्रेजिडेंट (एचआर) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं.

इससे पहले वह ‘Zee Entertainment Enterprises Ltd.’ में Vice President (HR) रह चुकी हैं. इसके अलावा वह ‘DCM SHRIRAM LTD’ और करीब 8 साल तक ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ (The Times Of India) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.