ज़ी में Multimedia Producer, Video Editor, Graphic Designer की जरूरत
Spread the love

ज़ी मीडिया ने कोरोना काल में भी अपने कर्मचारियों का ध्यान रखते हुए वेतन की बढ़ोतरी यानी अप्रेजल कर दी है, बीते 30 अप्रैल को उनके खाते में पैसे आ गए.

वहीं ज़ी के कुछ कर्मचारियों का कहना की वो इस अप्रेजल से संतुष्ट है और पिछले साल के इंक्रिमेंट की भी भरपाई की गई जिससे वो काफी खुश भी है. वहीं कई लोगों के वेतन के साथ ही परफॉर्मेन्स के हिसाब से पदों का प्रमोशन भी किया गया है. साथ ही सलाना वेरिएबल भी दिया गया.

आपको बता दे ज़ी मीडिया हर साल परफॉरमेंस के हिसाब से अपने कर्मचारियों को उन्ही की सैलरी से वेरिएबल के साथ इंक्रीमेंट देता है.

वहीं इस कोरोना काल की मुश्किल घड़ी में भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार अपनी जान हथेली पर रख दफ़्तर आ रहे है ऐसे में इस वक्त अप्रेजल कर्मरचारियों के लिए इम्यूनिटी बूस्टर का काम करेगा.

ज़ी मीडिया के सही समय के अप्रेजल से और भी संस्थानों को सीख लेनी चाहिए और इस मुश्किल घड़ी में साथ दे रहे अपने कर्मचारियों को लटकाए पड़े इंक्रीमेंट का तोहफा दे देना चाहिए.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.