ज़ी मीडिया के कर्मचारियों का आ गया सालाना वेरिएबल

Spread the love

खबर आ रही है की ज़ी मीडिया के कर्मचारियों को उनका खुद का हर साल मिलने वाला वेरिएबल आज सुबह-सुबह उनके खातें में आ गया है पर सबसे बड़ी बात हैं इंक्रीमेंट की आस लगाए बैठे लोगों के हाथ कुछ नहीं लग पाया पर लोगो के परफॉर्मेन्स के हिसाब से पदों का प्रमोशन जरूर किया गया है.

आपको बता दे ज़ी मीडिया हर साल परफॉरमेंस के हिसाब से अपने कर्मचारियों को उन्ही की सैलरी से वेरिएबल के साथ इंक्रीमेंट दिया जाता है.

वही आपको बताते चले की दो दिनों पहले ज़ी मीडिया में दर्जनों लोगों की छटनी भी की जा चुकी है. जिन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया वो लोग काफी नाराज़ है की कोरोना काल में उनकी नौकरी के साथ ही उनका वेरिएबल भी उनको नहीं मिला पाया.

मीडिया जॉब की लगातार खबरें अब आपके मोबाइल पर खबरें पाने के लिए Mediajob.in व्हाटसअप ग्रुप chat.whatsapp.com/EovPI7wIayP0Z2ONVvsKNU ज्वाइन करें.

Mediajob.in को खबरें सूचनाएं जानकारियां mediajob9451@gmail.com पर मेल करें. भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा

Leave a Comment