टाइम्स आफ इंडिया वाले ‘नवभारत टाइम्स’ नाम से हिंदी न्यूज चैनल शुरू करेंगे!
टाइम्स आफ इंडिया ग्रुप का न्यूज चैनल तो है लेकिन अंग्रेजी में. ‘टाइम्स नाऊ’ नाम से. अब ये ग्रुप हिंदी न्यूज चैनल भी लांच करने जा रहा है.
टाइम्स नेटवर्क विस्तार अभियान के तहत अब हिंदी समेत अन्य भारतीय भाषाओं में न्यूज चैनल शुरू करने का फैसला कर चुका है. खुद को सिर्फ अंग्रेजी तक सीमित रखने की मानसिकता से ये ग्रुप बाहर आ चुका है.
शुरुआत हिंदी से की जा रही है. हिंदी चैनल का नाम क्या होगा, इसको लेकर चर्चाएं हैं.
कुछ लोग बता रहे हैं कि हिंदी चैनल का नाम ‘नवभारत’ होगा. वहीं कुछ अन्य का कहना है कि नाम ‘नवभारत टाइम्स’ होगा.
दरअसल नवभारत नाम से एक अन्य हिंदी अखबार निकलता है इसलिए इस नाम से चैनल शुरू करना शायद संभव न हो पाए.
नवभारत टाइम्स नाम का ब्रांड खुद ही टाइम्स ग्रुप के पास है. इसलिए इस जमे जमाए नाम से चैनल शुरू किया जा सकता है.
टाइम्स ग्रुप का हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स दिल्ली, मुंबई, लखनऊ कई जगहों से निकलता है. इस जमे जमाए ब्रांड नेम और पहले से बने मार्केट से इसी नाम से हिंदी न्यूज चैनल शुरू करने पर चैनल के घर घर पहुंचने में आसानी होगी.
सूत्रों के मुताबिक नवभारत टाइम्स न्यूज चैनल जून में लांच किया जा सकता है. हालांकि कोरोना काल की वजह से लांचिंग टल भी सकती है.
खबर है कि नए हिंदी चैनल के लिए गुपचुप तरीके से भर्ती शुरू हो चुकी है. टाइम्स ग्रुप द्वारा कुछ वक्त पहले बिना चैनल का नाम लिखे हिंदी भाषी मीडियाकर्मियों की जरूरत के संबंध में विज्ञापन का प्रकाशन सोशल मीडिया पर किया गया था.
उधर, टाइम्स ग्रुप से जुड़े लोग हिंदी न्यूज चैनल लांच किए जाने को लेकर आन दी रिकार्ड कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
Source- bhadas4media
www.bhadas4media.com/navbharat-times-news-channel/
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.