एबीपी न्यूज में बड़ा बदलाव, रजनीश बने कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के हेड

Spread the love

ABP News से बड़ी खबर आ रही है. एबीपी मैनेजमैट ने बड़ा बदलाव करते हुए रजनीश आहूजा को कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट का हेड बना दिया गया है. रजनीश पहले ABP में ही मैनेजिंग एडिटर थे, जिसके बाद अब वो तत्काल प्रभाव से कॉरपोरेट कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की कमान संभालेंगे.

वहीं इस अंतरिम अवधि में एबीपी न्यूज़ की संपादकीय टीम के सभी कर्मचारी संजय ब्रागता और सुमित अवस्थी को रिपोर्ट करेंगे.

Leave a Comment