Spread the love

अडानी के एनडीटीवी NDTV के कुछ शेयर की हिस्सेदारी खरीदे जाने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अलग अलग अफवाहें फैलाने लगे है. रवीश कुमार को न पसंद करने वाले ट्रोल भी कर रहे है. अफवाह उड़ाई गई की NDTV से रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. जिसका खंडन खुद उन्होंने ट्वीट के जरिए किया है.

उन्होंने ट्वीट करके लिखा-

माननीय जनता,

मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।
आपका,
रवीश कुमार,
दुनिया का पहला और सबसे महँगा ज़ीरो टीआरपी ऐंकर

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.