meta
Spread the love

Social Media प्लेटफॉर्म Facebook ने अपना नाम बदल दिया है जिसका ऐलान Facebook के मार्क जुकरबर्ग ने किया है, अब से दुनिया फेसबुक को ‘Meta’ के नाम से जानी जाएगी. गुरुवार की रात फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक बैठक के दौरान ये फैसला किया. लंबे समय से फेसबुक के नाम को बदलने की चर्चा जोरो पर थी. अब ये चर्चा हकीकत में बदल गई हैॆ.
जुकरबर्ग लंबे वक्त से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की फिर से ब्रान्डिंग करना चाहते थे. जुकरबर्ग इसे बिल्कु्ल अलग पहचान बनाना चाहते हैं की फेसबुक को सिर्फ एक Social Media प्लेटफॉर्म के तौर पर ना पहचाना जाए. अब उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए फेसबुक का नाम बदलकर मेटा कर दिया गया है. कंपनी का ध्यान एक मेटावर्स बनाने पर है जिसके जरिए एक ऐसी वर्चुअल दुनिया का आगाज हो जाएगा जहां पर ट्रांसफर और कम्यूनिकेशन के लिए अलग-अलग tool का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.