UTKARSH KUMAR SINGH
Spread the love

बिहार के जाने-माने पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने अपना नया डिजिटल चैनल शुरू किया है. नए वेंचर का नाम UnSeen India रखा है. जैसा चैनल का नाम है, इसका कॉन्टेंट भी वैसा ही होगा. यानी भारत की वो ज़रूरी कहानियाँ जो या तो मेन स्ट्रीम मीडिया में दिखाई नहीं जातीं या उन पर ज़्यादा बात नहीं होती. उत्कर्ष सिंह ने बताया कि स्वतंत्र पत्रकारिता की ये शुरुआत आज़ादी के पर्व यानी 15 अगस्त से शुरु होगी. इस डिजिटल चैनल में सिटिज़न जर्नलिज़्म को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

UNSEEN

आपको बता दे इस नए डिजिटल चैनल को शुरु करने वाले उत्कर्ष सिंह जाने माने रिपोर्टरों में से एक है. उन्हने पत्रकारिता की पढ़ाई वाराणसी के काशी विधापीठ से शुरु की और फिर IIMC से पत्रकारिता में डिप्लोमा भी पूरा किया. उन्हे 6 सालों से ज्यादा पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव हैं. उन्होने अपनी पत्रकारिता की शुरआत एबीपी न्यूज से जुड़कर रिपोर्टर के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होने आजतक और the Quint के लिए भी अपनी सेवाएं दी.

www.youtube.com/c/UnSeenIndia_/videos

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.