राजस्थान पत्रिका में वेकैंसी

Spread the love

राजस्थान पत्रिका में वेकैंसी है। साथ काम करना चाहें तो ऐसे करें अप्लाई।

लोकेशन -जयपुर (फिलहाल घर से ही काम करना है)
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।

उम्र- 30 से 40 वर्ष

अनुभव -6से 12 वर्षों का

यह भर्ती डेली पुलआउट पत्रिका प्लस को ध्यान में रखकर होगी। आपको इसे हेड करना है। जाहिर सी बात है कि आपको गुलाबी नगरी के मिज़ाज़ का पता होना चाहिए। स्कूल, कॉलेज कैंपस की गतिविधियां, सामाजिक कार्यक्रम, कला पर नज़र रखना होगा। महिलाओं की दुनियाँ से प्यार होना जरूरी है। यानी महिलाओं को केंद्र में रखकर लोकल स्टोरी प्लान करनी होगी। लीड स्टोरी की पैकेजिंग , वैल्यू एडिशन, ग्राफ़िक्स और लेआउट की समझ होनी चाहिए। खास बात आपका संवेदनशील होना बेहद जरूरी है।

नोट- वे पत्रकार कृपया क्षमा करें जिन्हें लगता है कि वीमेन ओरिएंटेड फीचर स्टोरी करना आसान काम है या फिर इस तरह की सॉफ्ट रिपोर्टिंग उन्हें शोभा नहीं देगी।

ईमेल करें- ekktta.sinha@in.patrika.com

Leave a Comment