नेटवर्क 18 को झारखंड में युवा पत्रकार की जरूरत, कोइ भी कर सकता है आवेदन
आप टीवी और डिजिटल पत्रकार बनना चाहते हैं और अपने गृह जिले में काम करने की इच्छा रखते हैं तो नेटवर्क 18 आपके लिए झारखंड के सभी 24 जिलों में सुनहरा मौका लेकर आया है। आप न्यूज कंट्रीब्यूटर बन कर पत्रकारिता में कुछ सार्थक कर गुज़रने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
जरूरी योग्यता- कैमरे के साथ रोमांस की क्षमता। कैमरे के साथ स्मार्ट फोन पर काम करने की समझ। ख़बरों की नब्ज़ पकड़ने की क्षमता। अपने जिले के साथ झारखंड के भूगोल की संपूर्ण जानकारी। अपने राज्य और देश की राजनीतिक समझ। समाज, देश और दुनिया को देखने का प्रगतिशील नजरिया। कंप्यूटर पर काम करने में पारंगत। समय के पाबंद। बोलचाल की सहज और सरल हिंदी पर अधिकार। अंग्रेजी का ज्ञान हो तो और भी अच्छा। डिज़िटल खोजबीन में दिलचस्पी। सोशल मीडिया के मिजाज़ की बेहतरीन समझदारी।
जरूरी पात्रता- उम्मीदवार की उम्र 21 से 27 साल। किसी भी विषय में स्नातक। BCA ,MCA, MBA, B.Tech डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं। स्थानीय उम्मीदवार को प्राथमिकता। स्थानीय स्तर पर टीम की अगुवाई करने की क्षमता। तो देर किस बात की..की-बोर्ड पर रखिए उँगलियाँ और आवेदन इस पते पर मेल कर दीजिए – newscontributor@nw18.com
नोट- आवेदन की आखिरी तारीख़- 25 अक्टूबर 2020। आवेदन के ऊपर अपने जिले का नाम लिखना ना भूलें।
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.
Delhi
Its a very good news channel provide current and relevant news to the audience timeliness.
I found out your organization to do good work with you…
Any News Reporter Job in Mumbai?
न्यूज़ 18 द्वारा निकाली गई वेकैंसी की तारीख आगे बढ़ाई गई है क्या?