Inshorts में निकली हैं एंकर के लिए भर्ती, अच्छा मौका
Inshorts एक अच्छा और उभरता हुआ न्यूज़ डिलीवर हैं, जो कम से कम शब्दों में ख़बरों को रखने के लिए जाना जाता हैं, कुछ साल पहले का स्टार्टअप आज बड़े पायदान पर हैं. inshorts को एंकर की जरुरत हैं.
जॉब टाइटल: एंकर (Anchor)
योग्यता:
कैमरा फेस करने में कोई झिझक ना हो
ऐंकरिंग का अनुभव हो
आम बोल-चाल वाली हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ हो
करेंट अफेयर्स से अच्छी तरह परिचित हों
किसी मुद्दे पर शोध करना आता हो
3 से 5 साल काम करने का अनुभव हो
ज़िम्मेदारियां:
राजनैतिक व सामाजिक शख्सियतों का इंटरव्यू लेना
इंटरव्यू से पहले रिसर्च करना व कंटेंट तैयार करना
फाइनल आउटपुट आने तक सभी विभागों के बीच तालमेल बनाना
Important- Attach your anchoring video/ link along with CV while applying.
ध्यान दे –अपने रिज्यूमे में ही एंकर लिंक ज़रूर दे अन्यथा आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा
पैकेज: As per market standard (30-50% hike)
लोकेशन: नोएडा (Noida)
आवेदन करने के लिए लिंक्डइन के इस Click लिंक के जरिये आवेदन करें, अगर आपका लिंक्डइन पर अकाउंट नहीं तो बना ले जिससे आगे के लिए नौकरी में मदद मिलेगी.
मीडिया जॉब की लगातार खबरें अब आपको मोबाइल पर खबरें पाने के लिए Mediajob.in व्हाटसअप ग्रुप chat.whatsapp.com/BdvcWkOhgx46CSE9OzE2Gh ज्वाइन करें.
Mediajob.in को खबरें सूचनाएं जानकारियां mediajob9451@gmail.com पर मेल करें. भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा.
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.