social media officer
Spread the love

पत्रिका.कॉम की यूपी टीम के लिए मंडल स्तर पर ऐसे उम्मीदवारों की तलाश है जो अपनी कमिश्नरी में आने वाले जिलों से जुड़ी प्रशासनिक, राजनीतिक, हिस्टोरिकल और सामयिक मुद्दों पर डिजिटल के हिसाब से स्टोरी तैयार कर सकें। उम्मीदवार में इलेक्शन डेटा के आधार पर चुनाव से जुड़ी स्टोरी तैयार करने की क्षमता होनी चाहिए।जिलों का बेहतर भौगोलिक ज्ञान हो। मोजो जर्नलिज़्म में पारंगत होना अनिवार्य शर्त है।किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म विशेषकर डिजिटल डेस्क या कंटेंट रिपोर्टिंग का अनुभव रखने वालों को वरीयता दी जाएगी। इन मंडलों में हैं रिक्तियां- आगरा,अलीगढ़,प्रयागराज,गोरखपुर,चित्रकूट,झाँसी,गोंडा,बरेली,बस्ती,मिर्ज़ापुर,मुरादाबाद,वाराणसी, लखनऊ और वाराणसी।

इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्यूमे (CV) और अपने आर्टिकल की कॉपी/लिंक
mahendra.pratap@epatrika.com पर मेल करें।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.