दैनिक भास्कर फेलोशिप: फ्रेशर पत्ररकारों के लिए बड़ा मौका
दैनिक भास्कर ऊर्जावान और रचनात्मक युवाओं को जर्नलिज्म फेलोशिप का मौका दे रहा है। इसके तहत चयनित प्रतिभागियों को पंद्रह महीने भोपाल स्थित दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल न्यूजरूम में काम करने का मौका मिलेगा।
इस दौरान 30 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय भी दिया जाएगा। अगर आपमें खबरों की भूख के साथ घटनाओं को जानने की ललक है, तो 12 दिसंबर से पहले आवेदन करें। फैलोशिप जनवरी 2022 से शुरू होगी।
आवेदन की प्रक्रिया
bhaskar.com/journalismfellowship पर जाकर आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जितने आवेदन आएंगे उनका ऑनलाइन मूल्यांकन होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम निर्णय पैनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2021 है।
जरूरी योग्यताएं – उम्र 25 साल से कम हो।
पत्रकारिता में ग्रैजुएट/पोस्ट ग्रैजुएट हो। हिन्दी पढ़ने, लिखने, समझने में दक्षता जरूरी।
फैलोशिप में क्या मिलेगा
फैलोशिप के लिए चुने गए प्रतिभागियों को दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ 15 महीने काम करने का मौका मिलेगा। स्टाइपेंड के अलावा फैलोशिप खत्म होने पर भास्कर के साथ फुलटाइम काम करने का अवसर भी मिल सकता है।
अजय तोमर बतौर ढाई सालों से मीडिया जॉब केेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे लिए योगदान दे रहे हैं. वर्तमान समय में जी मीडिया संस्थान में कार्यरत हैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैं. पत्रकारिता जगत में दस साल से ज्यादा का अनुभव हैं.