upendra
Spread the love

सीनियर प्रोड्यूसर उपेंद्र कुमार हटवाल ने अब ज़ी न्यूज से अपनी पारी को विराम दे दिया है, उपेंद्र की अब नई जगह टाइम्स नाउ है. हटवाल ने ज़ी न्यूज की दूसरी पारी डेढ़ साल में ही पूरी कर ली यहां पर सुधीर चौधरी का शो डीएनए कराते थे. इससे पहले उन्होंने रिपब्लिक भारत में डेढ साल की सेवा दी जिसके बाद ज़ी मीडिया ज्वाइन कर लिया है आपको बता दें रिपब्लिक भारत की लॉन्चिंग के समय ही उन्होने चैनल ज्वाइन किया था.

उपेंद्र करीब 13 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं इसके अलावा उन्होनें अन्य संस्थान Punjab Keshri, India News, mh1 news channel, News Nation जैसे बड़े संस्थानों के लिए भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उपेंद्र कुमार हटवाल मीडिया जगत में होनहार और अच्छे व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं साथ ही अच्छे-अच्छे सटायर टाइप की पोस्ट सोशल मीडिया में फैलाते रहते है उनके पोस्ट में शशि थरूर सबसे पहले हाशिए पर रहते है.

Mediajob.in को खबरें सूचनाएं जानकारियां mediajob9451@gmail.com पर मेल करें. भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.