आयुषी पार्लियामेंट बिजनेस में एंकर बन गई, mediajob.in को दिया धन्यवाद

Spread the love

प्रयागराज की आयुषी ओझा ने अब नई पारी की शुरुआत पार्लियामेंट बिजनेस से की है. आयुषी ने यहां एंकर-कम-प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी संभाली है. उन्होंने अब ईटीवी भारत से अपनी पारी को विराम दे दिया हैं.

यहां करीब डेढ़ साल तक वे कंटेट एडिटर के पद पर कार्यरत थी. यहाँ उन्हें एंकर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

प्रयागराज की आयुषी ओझा ने अब नई पारी की शुरुआत पार्लियामेंट बिजनेस से की है. आयुषी ने यहां एंकर-कम-प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी संभाली है. उन्होंने अब ईटीवी भारत से अपनी पारी को विराम दे दिया हैं.

आयुषी मूल रूप से प्रयागराज (इलाहाबाद) की रहने वाली है और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और पढ़ाई के दौरान ही अपनी करियर की शुरूवात ईटीवी भारत से कर दी थी.

आयुषी ने हमारी मुहीम mediajob.in का भी धन्यवाद किया हैं. mediajob.in ने आयुषी की नौकरी के लिए मदद की. 

नोट- mediajob.in चाहे एम्पलाई हो एम्प्लायर किसी से भी नौकरी के नाम कोई भी पैसा नही लेता है.

Leave a Comment