RAJ VERMA
Spread the love

जल्द ही लॉन्च होने वाले जगदीश चंद्रा के नए चैनल की टीम करीब-करीब पूरी हो गई है, नए चैनल ‘भारत24’ की ग्राफ़िक्स की टीम को संभालने के लिए राज वर्मा को ग्राफ़िक्स हेड की जिम्मेदारी मिली है, बता दे की जगदीश चंद्रा के सबसे भरोसेमंद लोगों में राज का भी नाम शामिल है.

इससे पहले राज दैनिक भाष्कर ((डिजिटल)) के लिए ग्राफ़िक्स टीम देखते थे, उससे भी पहले ETV, इंडिया न्यूज़, ZEE HINDUSTAN के लिए भी काम कर चुके हैं, राज ने अपने करियर की शुरुआत नेशनल चैनल न्यूज़ 24 में बतौर ग्राफ़िक डिजाईनर से की थी.

बता दे राज वर्मा का पैतृक गांव यूपी के जौनपुर में है लेकिन शुरू से ही परिवार गाजियाबाद में रहता हैं, उन्होंने स्कूली पढ़ाई भी यहीं से की है, MAAC जैसे संस्थान से ग्राफ़िक्स की टेक्निकल पढाई पूरी की है

मीडिया जॉब की ओर से राज वर्मा को उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.