राजीव ढौंडियाल अब दिखेंगे इस बड़े नए चैनल पर

Spread the love

युवा एंकर राजीव ढौंडियाल (Rajeev Dhoundiyal) ने ज़ी न्यूज (ZEE NEWS) में करीब 6 महीने की पारी को विराम दे दिया है, राजीव यहां बतौर एंकर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. खबर है कि वह जल्द ही बड़े चैनल आज तक (AAJ TAK) में बतौर एंकर के पद पर अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं.

मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले राजीव ढौंडियाल को पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब 5 सालों से ज्यादा का अनुभव है. ज़ी न्यूज ज्वाइन करने से पहले वह TIMES NOW (हिंदी) में बतौर एंकर की भूमिका निभा चुके हैं, हालांकि,यहां वो थोड़े ही समय के लिए रहे थे.राजीव ढौंडियाल ने एबीपी गंगा (abp ganga) में करीब 2 साल काम किया. इसके अलावा वह ज़ी यूपी/उत्तराखंड में भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं

राजीव ढौंडियाल ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत ‘JAIN TV’ के साथ की थी। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो राजीव ने उत्तराखंड के पौड़ी से 10वीं की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में 12वीं और ‘राष्ट्रीय प्रसारण एवं मल्टीमीडिया अकादमी दिल्ली से मास कम्युनिकेशन से किया है।

Leave a Comment