उत्तराखंड के विकास यात्रा में तब एक नया अध्याय जुड़ गया जब सी2सी –कमिटेड टू कॉमनर (केदार बियॉन्ड क्रिएशन प्रा. लि. की इकाई) के तत्वावधान में पहली बार “उत्तराखण्ड क्रिएटर्स मीट 2025 एवं महिला उद्यमी सम्मान समारोह” का आयोजन हुआ।
आठ दिसंबर को देहरादून में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को न केवल जोश और उत्साह से भर दिया, बल्कि राज्य के विकास परिप्रेक्ष्य में एक मजबूत नींव रखी। सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स, इंफ्लुएंसर्स और डिजिटल उद्यमियों की मौजूदगी ने इसे युवा शक्ति का संगम बना दिया, जो राज्य की संस्कृति, पर्यटन और उद्यमिता को वैश्विक पटल पर ले जाने का संकल्प ले रहा है।
महिला उद्यमिता पर जोर, पांच महिलाओं को सम्मान
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण उत्तराखंड की महिला उद्यमियों को प्रदान किए गए 5 Women Entrepreneur Awards रहे। ज्योति डबराल, नलिनी गुसाईं, गायत्री, कंचन जडली, शशि बहुगुणा रतूड़ी और स्वाति सिंह जैसी प्रतिभाओं को उनके नवाचार, उद्यमिता और क्षेत्रीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह कदम राज्य के विकास मॉडल में महिलाओं की भूमिका को मजबूत करता है, जहां ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने इसे सराहते हुए कहा कि विकसित भारत का सपना हर गांव-ब्लॉक तक पहुंचेगा, जिसमें महिला उद्यमी अग्रणी होंगी। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत प्रेरणा है, बल्कि पूरे राज्य के आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है।
डिजिटल सेतु: सरकार और जनता के बीच का नया माध्यम
मुख्यमंत्री धामी के वक्तव्य ने विकास के नजरिए को नई दिशा दी। उन्होंने ‘विकसित भारत, श्रेष्ठ भारत@2047’ के संदर्भ में उत्तराखंड की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया ने प्रशासन को संवेदनशील और जवाबदेह बनाया है। कंटेंट क्रिएटर्स के माध्यम से पर्यटन, जैव विविधता और स्थानीय उत्पादों का प्रचार राज्य के विकास को गति देगा।
कार्यक्रम की शुरुआत जागर गायक प्रीतम भरतवाण के म्यूजिकल परफॉर्मेंस से हुई। जो उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहरों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने में जुटे हैं। कार्यक्रम में मुख्य सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम और डीजी सूचना बंशीधर तिवारी की मौजूदगी ने इस मुहिम में सरकारी समर्थन को रेखांकित किया।
क्रिएटर्स इकोसिस्टम: राज्य के विकास का इंजन
C2C Leadership और Kedar Beyond Creations जैसे संगठन जिस सकारात्मक और जागरूक डिजिटल इकोसिस्टम की बात कर रहे हैं, वह उत्तराखंड को 2047 तक ‘श्रेष्ठ भारत’ का मजबूत स्तंभ बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। यह इकोसिस्टम न सिर्फ रोजगार पैदा करेगा, बल्कि राज्य की संस्कृति, भाषा और परंपराओं को भी संरक्षित करेगा। प्रीतम भरतवाण जैसे जागर गायकों का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आना इसी दिशा में बड़ा कदम है।
उत्तराखंड क्रिएटर्स मीट-2025 ने साबित कर दिया कि अब पहाड़ का विकास सिर्फ पत्थर और सीमेंट से नहीं, बल्कि युवाओं की सोच, महिलाओं की सृजनशीलता और डिजिटल क्रिएटर्स की ऊर्जा से होगा। यह आयोजन एक शुरुआत मात्र है—अब जरूरत है इसे पूरे राज्य में निरंतर और संस्थागत रूप देने की। जब हर गाँव का युवा क्रिएटर बनेगा और हर महिला उद्यमी डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बनाएगी, तभी विकसित भारत @2047 में उत्तराखंड सबसे चमकता सितारा बनेगा।

- Yash Jaiswal started his career from Preranatvchannel.com
- Name: Yash Jaiswal
- Current Role/Profession: Content Creator
- Experience: 3 years in content creation
- Expertise: Topics related to entertainment and government jobs
- Affiliation: Co – Founder of the Media Job
- Passions/Interests: Delivering valuable resources for media and job industries
- Achievements: Recognized for creating engaging and insightful content
- Personal Touch: Enjoys listening to music and exploring trends on social media
