ज़ी भारत ने ‘ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस समिट 2025 – वियतनाम एडिशन’ का सफल आयोजन किया

Spread the love

डॉक्टर्स डे के अवसर पर ज़ी भारत द्वारा ‘ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस समिट 2025 – वियतनाम एडिशन’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय समिट का उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य, जीवनशैली में सुधार और वेलनेस के महत्व पर वैश्विक संवाद को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का उद्घाटन ज़ी भारत के संपादक श्री संतोष कुमार ने किया।

इस समिट में भारत सहित विश्व के विभिन्न देशों से प्रतिष्ठित डॉक्टरों, वेलनेस विशेषज्ञों और हेल्थ इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हनोई स्थित भारतीय मिशन के प्रतिनिधि एवं भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री रोशन लेप्चा उपस्थित रहे। उन्होंने ज़ी भारत की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत और वियतनाम के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग को नई दिशा प्रदान करेगा।

समिट में शामिल प्रमुख विशेषज्ञों में शामिल रहे:

  • डॉ. गीते बाजपेयी – प्रिंसिपल कंसल्टेंट एवं यूनिट हेड, नेफ्रोलॉजी, मैक्स हॉस्पिटल, द्वारका

  • डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी – चीफ, नेफ्रोलॉजी एंड ट्रांसप्लांटेशन, आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम

  • डॉ. अनिल प्रसाद भट्ट – डायरेक्टर, नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट, मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा

  • डॉ. जितेंद्र कुमार – चेयरमैन एवं एमडी, एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, फरीदाबाद

  • डॉ. आलोक कुमार – प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, नेफ्रोलॉजी, श्री गुरु राम राय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज, देहरादून

  • डॉ. टी.एन. तिवारी – डायरेक्टर एवं सीईओ, Nutrimed Dairy

  • श्री रमेश अरोड़ा – संस्थापक, Kwality Pharmaceuticals Limited

  • डॉ. अर्पित चोपड़ा – डायरेक्टर, आरोग्या सुपर स्पेशलिटी मॉडर्न होम्योपैथी

  • श्री पवन यादव – प्रबंध निदेशक, देवांश धारा

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्रों में डायबिटीज़, किडनी स्वास्थ्य, समग्र चिकित्सा पद्धतियाँ, वेलनेस इंडस्ट्री के वर्तमान और भविष्य के ट्रेंड्स पर गहन चर्चा हुई। डॉक्टर्स ने Chronic Kidney Disease (CKD) और अंग प्रत्यारोपण से संबंधित आधुनिक उपचार विकल्पों पर भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

ज़ी भारत का यह आयोजन न केवल चिकित्सा और वेलनेस के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय पहल रहा, बल्कि यह भारत की वैश्विक स्वास्थ्य नेतृत्व में बढ़ती भूमिका को भी दर्शाता है। ‘ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस समिट’ के इस संस्करण ने भविष्य के लिए एक सशक्त मंच तैयार किया है, जो आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य संवाद का एक स्थायी स्तंभ बन सकता है।


Leave a Comment