रिपब्लिक भारत के युवा एंकर का निधन

Spread the love

मीडिया जगत से एक बुरी खबर आ रही है, रिपब्लिक भारत के उभरते हुए और तेजतर्रार एंकर के निधन की खबर है, विकास का निधन गुरुवार की शाम हुआ है. विकास के जानने वालों का कहना है बहुत पहले कोरोना हुआ था. अभी हाल फिलहाल में टायफाइड हुआ था उसी के कारण उनके मल्टी ऑर्गंस फेल हो जाने से उनका निधन हो गया.

विकास ‘रिपब्लिक भारत’ चैनल में बतौर एंकर चैनल से जुड़े थे. विकास शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव था. इस दौरान वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे. ‘रिपब्लिक भारत’ जॉइन करने से पहले वह ‘समाचार प्लस’, ‘इंडिया न्यूज’, ‘जनता टीवी’, ‘साधना न्यूज’ और ‘टोटल टीवी’ में भी एंकर रह चुके थे. इसके अलावा वह ‘टीवी100 उत्तराखंड’ चैनल में रिपोर्टर और एंकर पद पर काम करने के साथ ही ‘S1’ न्यूज चैनल में न्यूज डेस्क पर और ‘एफएम रेनबो’ दिल्ली में भी काम कर चुके थे.

वह हिंदी अखबार ‘हिन्दुस्तान’, ‘नवभारत टाइम्स’ और ‘जनसत्ता’ में फ्रीलांस रिपोर्टर के तौर पर भी काम कर चुके थे.

Leave a Comment