न्यूज़ चैनल्स की टीआरपी पर अगले 12 हफ्तों तक रोक लगाई गई बार्क (BarC) की तरफ से.
टीआरपी को लेकर मचे घमासान के बीच ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने बड़ा फैसला किया है। टीवी रेटिंग्स जारी करने वाली यह संस्था फिलहाल न्यूज चैनलों की साप्ताहिक रेटिंग्स जारी नहीं करेगी। टीआरपी से छेड़छाड़ का मामला फिलहाल अदालत में है। BARC ने 12 हफ्ते के लिए रेटिंग्स न जारी करने का फैसला किया है। नैशनल ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने इस कदम का स्वागत किया है। हालांकि NBA अध्यक्ष रजत शर्मा ने यह भी कहा कि BARC को महत्वपूर्ण फैसले करते वक्त उससे सलाह लेनी चाहिए।
BARC ने प्रस्ताव दिया है कि उसकी तकनीकी समिति टीआरपी का डेटा मापने के वर्तमान सिस्टम का रिव्यू करेगी। उसे और बेहतर किया जाएगा। यह कवायद हिंदी, अंग्रेजी और बिजनस समाचार चैनलों पर तत्काल रूप से लागू की जाएगी। इसमें 8 से 12 हफ्तों का समय लग सकता है।
मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते टीआरपी में छेड़छाड़ करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया था। उसी के बाद BARC यानी Broadcast Audience Research Council ने न्यूज चैनल्स की रेटिंग्स न जारी करने का फैसला किया है।
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.