इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इससे पहले शनिवार रात हैदराबाद हाउस में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित भोज का आयोजन किया गया था. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश कुमार सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाकात हुई.
ब्रजेश कुमार सिंह ने अपने X पोस्ट में लिखा-इंडोनेशिया के राष्ट्रपति @prabowo के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi द्वारा हैदराबाद हाउस में आयोजित लंच में शामिल होना सम्मान की बात थी। राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो कल हमारे 76वें गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद @PMOIndia
It was an honor to attend the lunch hosted by Prime Minister @narendramodi for the President of Indonesia @prabowo, at Hyderabad House today. President Prabowo Subianto is the chief guest for our 76th Republic Day parade tomorrow. Thank you very much @PMOIndia @MEAIndia! pic.twitter.com/GyJ4WhLPuB
— Brajesh Kumar Singh (@brajeshksingh) January 25, 2025

Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.