TRP की रेस में “Bharat 24” ने मारी छलांग, Market Share 0.6 से 2% तक पहुंचा

Spread the love

सिर्फ 9 महीने पहले लॉन्च हुए नेशनल हिन्दी न्यूज चैनल “Bharat-24” ने 17वें हफ्ते TRP ratings की दुनिया में छलांग लगा कर टीवी न्यूज इंडस्ट्री में सभी को हैरान कर दिया है.

BARC ने घोषित ratings में “भारत -24” की ratings और मार्केट शेयर 0.6 से बढ़ कर एक दम 2% तक जा पहुंचा है। मार्केट सूत्रों के अनुसार यदि यह चैनल इसी गति से बढ़ता रहा तो कई जमे जमाये बड़े न्यूज़ चैनलों से भी आगे निकल जाएगा

सूत्रों के अनुसार “भारत-24” की इस लंबी छलांग का सीधा असर News-24 चैनल पर पड़ा है जिसकी ratings / मार्केट शेयर 5.7% से घट कर सीधे 3.2% तक आ पहुंचा है। इसका असर चैनल के Ad revenue पर पड़ सकता है।

भारत24 चैनल के चीफ बिजनस ऑफिसर मनोज जगयासी ने दावा किया है कि चैनल की बढ़ती ताक़त से अब कई नए और बड़े विज्ञापनदाता हमसे संपर्क कर रहे हैं।

Leave a Comment