यूट्यूब काउंट में आजतक 7वें, दूसरे नंबर पर पहुंचा टीवी 9 भारतवर्ष

Spread the love

टीआरपी में छेड़छाड़ के बाद ‘ब्रॉडकॉस्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बार्क) ने न्यूज चैनलों के रेटिंग सस्पेंड कर दिए और करीब साल भर से न्यूज चैनल की टीआरपी (TRP) नहीं आ रही है. लेकिन अब संस्थान अपने आप को सोशल मीडिया के जरिए खुद का पायदान आंकने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ एजेंसियां न्यूज चैनल के यूट्यूब व्यू का डाटा हर हफ्ते जारी कर रही हैं.

अगर इस 50वें हफ्ते की बात करे तो ज़ी न्यूज 49वें हफ्ते की तुलना में बिल्कुल आधा हो चुका है. वहीं टीवी 9 भारत वर्ष ने पिछले हफ्ते के मुकाबले इंडिया टीवी को पछाड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. आजतक चौथे स्थान से सीधा 7वें स्थान पर पहुंच गया है

नीचे दिए गए डेटा एजेंसी द्वारा दी गई है

इस हफ्ते का डाटा

पिछले हफ्ते का डेटा

Week 49

Leave a Comment