कुलदीप पांडे ने रिपब्लिक भारत से दिया इस्तीफा, जल्द निभा सकते हैं नई जिम्मेदारी

Spread the love

मीडिया इंडस्ट्री से एक अहम खबर सामने आई है। वरिष्ठ टीवी पत्रकार कुलदीप पांडे ने रिपब्लिक भारत से इस्तीफा दे दिया है। लंबे समय से न्यूज़ प्रोडक्शन से जुड़े कुलदीप पांडे को कंटेंट और क्रिएटिव प्रोडक्शन में गहरी पकड़ के लिए जाना जाता है।

रिपब्लिक भारत से पहले कुलदीप पांडे ABP न्यूज का हिस्सा थे। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ज़ी मीडिया से की थी। इसके बाद उन्होंने इंडिया टीवी और टीवी9 जैसे प्रमुख समाचार चैनलों में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। हर प्लेटफॉर्म पर उन्होंने कंटेंट की गुणवत्ता और प्रजेंटेशन में नयापन लाकर खुद को एक क्रिएटिव न्यूज़ प्रोड्यूसर के रूप में स्थापित किया।

उत्तर प्रदेश के फैज़ाबाद (अब अयोध्या) से ताल्लुक रखने वाले कुलदीप पांडे ने अपनी पढ़ाई नोएडा से पूरी की। मीडिया जगत में उन्हें एक अनुशासित, इनोवेटिव और टीम-फोकस्ड प्रोफेशनल के रूप में जाना जाता है।

सूत्रों की मानें तो कुलदीप पांडे जल्द ही बड़े मीडिया चैनल में किसी नई भूमिका के साथ वापसी कर सकते हैं।

Leave a Comment