65 करोड़ की ब्लैकमेलिंग? एंकर शाजिया और पत्रकार आदर्श झा गिरफ्तार

Spread the love

मीडिया इंडस्ट्री उस वक्त सन्न रह गई जब नोएडा पुलिस ने दो नामी पत्रकारों को ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों पत्रकारों में एक हैं शाजिया निसार, जो ‘भारत 24’ न्यूज़ चैनल की एंकर हैं, और दूसरे हैं आदर्श झा, जो ‘अमर उजाला’ की डिजिटल टीम से जुड़े हुए थे।

अदालत ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

‘भारत 24’ चैनल प्रबंधन द्वारा दर्ज कराई गई FIR के बाद नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने सुबह-सुबह कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया और सिविल जज (जूनियर डिवीजन-द्वितीय), गौतम बुद्ध नगर की अदालत में पेश किया। न्यायाधीश जुही आनंद ने सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को 21 जून 2025 तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

तलाशी में मिली ₹34.50 लाख की नकदी

गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने शाजिया निसार के घर की तलाशी ली, जहां से ₹34.50 लाख की नकदी बरामद की गई। यह रकम कथित रूप से ब्लैकमेलिंग से जुड़ी बताई जा रही है।

कोर्ट में हंगामा, पुलिस पर आरोप

सुनवाई के दौरान शाजिया निसार ने कोर्ट में हंगामा किया और पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। सरकारी वकील वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि मामला FIR संख्या 195/2025 के तहत दर्ज है, जिसमें IPC की कई धाराएँ लगाई गई हैं।

तीन वरिष्ठ अधिकारियों की अलग-अलग FIR

‘भारत 24’ प्रबंधन ने अब तक इस प्रकरण में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई हैं:

  1. चैनल के MD व ग्रुप एडिटर द्वारा

  2. कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा द्वारा

  3. HR हेड अनु श्रीधर द्वारा

सभी शिकायतों में एक ही पैटर्न सामने आया—झूठे आरोपों की धमकी देकर भारी रकम वसूलने की कोशिश।

एक पुराना रिश्ता, जो ब्लैकमेलिंग में बदला?

सूत्रों के मुताबिक, करीब 7-8 साल पहले आदर्श झा ने ही शाजिया को Zee Salam चैनल में एंकर की नौकरी दिलवाने में मदद की थी, जब चैनल के कार्यकारी निदेशक डॉ. जगदीश चंद्रा हुआ करते थे।
हालांकि शाजिया ने वहां कुछ ही महीनों तक काम किया और फिर चली गईं।

भारत 24 में दोबारा वापसी और विवादों की शुरुआत

नवंबर 2022 में शाजिया ने डॉ. चंद्रा से संपर्क कर ‘भारत 24’ में दोबारा एंकर के रूप में वापसी की। लेकिन सूत्रों का कहना है कि वापसी के बाद से ही उनका व्यवहार चैनल के भीतर अनुशासनहीन और टकरावपूर्ण रहा। HR और संपादकों से उनका लगातार विवाद होता रहा। मार्च से सितंबर 2023 तक वे बिना सूचना के अनुपस्थित रहीं।11 सितंबर 2023 को उन्होंने दोबारा चैनल जॉइन किया और कहा कि वो सुधार करेंगी, लेकिन व्यवहार और बिगड़ता गया।

65 करोड़ की मांग, और सबूत मौजूद हैं

14 अप्रैल 2025 को शाजिया ने कथित तौर पर फोन पर धमकी दी कि अगर चैनल ने उनकी शर्तें नहीं मानीं तो वे झूठे यौन उत्पीड़न और बलात्कार के केस दर्ज करा देंगी।
शुरुआत में 5 करोड़ की मांग की गई, जो धीरे-धीरे 65 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। पुलिस के पास इस ब्लैकमेलिंग की ऑडियो रिकॉर्डिंग्स और वीडियो सबूत भी मौजूद हैं।

आदर्श झा भी इस पूरे षड्यंत्र में सक्रिय रूप से शामिल रहा। दोनों ने मिलकर डॉ. जगदीश चंद्रा से जयपुर जाकर धमकी भरी मीटिंग की, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है।

परिवार पर भी FIR, माँ का भी नाम

अनिता हाडा और अनु श्रीधर द्वारा दर्ज FIR में शाजिया की माँ नसीम बानो का भी नाम है। शिकायत में कहा गया है कि माँ-बेटी और आदर्श झा ने चैनल ऑफिस में अभद्रता, गैरज़रूरी मांगें, और बार-बार झूठे आरोप लगाने की धमकियाँ दीं।

अब पुलिस कर रही है नेटवर्क की जांच

नोएडा पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस ब्लैकमेलिंग नेटवर्क में और पत्रकार या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी शामिल हैं।
जांच का दायरा बढ़ाया गया है, और टेक्निकल टीम रिकॉर्डिंग व चैट्स की जांच में जुटी है।

Leave a Comment