हिंदी न्यूज चैनल Abp News से इस्तीफा देने वाली स्टार एंकर रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि वह अब कहां जा रही हैं. सब अपने अपने हिसाब से कयास लगा रहे हैं. इस संबंध में मीडिया की सबसे जानी मानी वेबसाइट भड़ास4 मीडिया के अनुसार रुबिका लियाकत नई पारी की शुरुआत एक नए लांच हुए राष्ट्रवादी हिन्दी नेशनल न्यूज चैनल के साथ करने जा रही हैं. इस चैनल का नाम है- “भारत -24”. जानकारी के मुताबिक रुबिका लियाकत भारत24 चैनल में वीपी (Vice President) बनेंगी. सूत्रों के अनुसार “भारत -24” कंपनी ने यह नया पद रुबिका की हैसियत और रुतबे को देखते हुए सृजित किया है. भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार रुबिका ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है और अब उन्हें ABP द्वारा किसी भी क्षण रिलीव किया जा सकता है. सूत्रों का यह भी कहना है कि रुबिका 30 जून के आसपास अपनी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं. भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि ABP के शीर्ष प्रबंधन ने रुबिका की जगह किसी दूसरे बड़े anchor को ढूँढ कर लाने की जिम्मेदारी मैनिजिंग एडिटर संत प्रसाद को सौंपी है.
भारत24 चैनल किन प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध है, देखिए लिस्ट…
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.