खबर है की ZEE MEDIA नेटवर्क के दस चैनलों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने GSAT-15 सैटेलाइट के KU बैंड पर जी मीडिया के दस चैनलों की डिश टीवी टेलीपोर्ट के जरिए अपलिंकिंग के परमिशन को रद्द कर दिया है. दरसल जी के ये दस चैनल डीडी फ्री डिश पर भी हैं जो जीसैट-15 सैटेलाइट के सी बैंड से अपलिंक हैं. साथ ही ये दस चैनल डिश टीवी पर भी हैं जो इसी सैटेलाइट के Ku बैंड से अपलिंक हैं. सरकार का कहना है कि ये दोहरा लाभ है जिसे नहीं लिया जा सकता. सरकार ने जी मीडिया को कहा वह किसी एक बैंड पर ही रहे. पर जी मीडिया ने सरकार की बात को इग्नोर कर दिया. इसके बाद आज जी मीडिया के दस चैनलों को जीसैट 15 के KU बैंड से हटाने का आदेश का जारी कर दिया गया. जी सैट15 के कू बैंड से जी मीडिया के दस चैनलों के हटने से इनकी TRP पर बड़ा फर्क पड़ने वाला है. फ्री डिश पर होने के काराण जी मीडिया के रीजनल चैनल यूपी, एमपी जैसे चैनल नंबर वन बने हुए हैं क्योंकि एक ही सैटेलाइट के दो-दो फ्री डिश से इनके प्रसारण से काफी बड़ा दर्शक वर्ग मिल जाता था और चैनल बाकियों से बहुत आगे रहता था. अब आने वाले दिनों में जी मीडिया के रीजनल चैनलों को टीआरपी में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
इन दस न्यूज चैनलों के नाम हैं-
Zee Hindustan
Zee Rajasthan
Zee Punjab Haryana Himachal
Zee Bihar Jharkhand
Zee Madhya Pradesh Chhattisgarh
Zee Uttar Pradesh Uttarakhand
Zee Salam
Zee 24 Kalak
Zee 24 Taas
Zee Odisha (now “Zee Delhi NCR Haryana”)
पूरा मामला कुछ यूं है.
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.