‘जी मीडिया’ (Zee Media) से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि कंपनी के नॉन एग्जिक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट (Non-Executive Non-Independent) डायरेक्टर, पुरुषोत्तम वैष्णव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह जानकारी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी है.
पुरुषोत्तम वैष्णव ने 25 नवंबर 2024 को कार्य अवधि समाप्त होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया. कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि उन्होंने निजी कारणों और अन्य अनिवार्य परिस्थितियों के चलते यह निर्णय लिया है.हालांकि, बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि इस्तीफे के पीछे कोई अन्य महत्वपूर्ण कारण नहीं है, सिवाय उन व्यक्तिगत कारणों के, जो उनके इस्तीफे पत्र में उल्लेखित हैं.
गौरतलब है कि पुरुषोत्तम वैष्णव की नियुक्ति दिसंबर 2022 में नॉन एग्जिक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की श्रेणी में की गई थी. कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट, पुरुषोत्तम वैष्णव ने अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
मीडिया इंडस्ट्री में उनका 20 साल से अधिक का अनुभव रहा है. इससे पहले, वह ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ में क्लस्टर-2 चैनल्स के सीईओ रह चुके हैं, जिसके अंतर्गत हिंदी और अन्य क्षेत्रीय न्यूज चैनल आते थे.
सूत्रों के मुताबिक, पुरुषोत्तम वैष्णव जल्द ही अपनी नई कंपनी शुरू करने की योजना बना रहे हैं। उनके इस्तीफे को इसी कदम से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, सूत्र यह भी बताते हैं कि इस्तीफे के बावजूद वह जी समूह से जुड़े रहेंगे और समूह की कंपनी ‘जी आकाश प्राइवेट लिमिटेड’ के बोर्ड में डायरेक्टर की भूमिका निभाते रहेंगे। समाचार4मीडिया ने पुरुषोत्तम वैष्णव से इस संबंध में उनका पक्ष जानने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो सका था।
Like this:
Like Loading...
Related