PM Modi Interviews: पीएम मोदी के इंटरव्यू पर अजीत अंजुम ने उठाए सवाल, बवाल बढ़ना तय

Spread the love

नई दिल्लीः इस चुनावी समर में पीएम मोदी ने सिर्फ ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं बल्कि अभी तक लगभग 20 से ज्यादा इंटरव्यू दे चुके हैं। अब पीएम मोदी के इंटरव्यू पर वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसके बाद बवाल बढ़ना तय है। दरअसल पीएम मोदी दो दिन पहले वाराणसी सीट से नामाकंन करने पहुंचे थे। इस दौरान कई चैनलों ने उनका साक्षात्कार किया था। इससे पहले भी पीएम मोदी कई चैनलों के शो में जा चुके हैं। लेकिन अब अजीत अंजुम ने पत्रकारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या कहना है अजीत अंजुम का ?

अब अजीत अंजुम ने पीएम मोदी के इंटरव्यू पर एक्स के जरिए सवाल खड़े करने के साथ-साथ पीएमओ से भी प्रश्न पूछ लिए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि क्या ये सही है कि पीएम आवास पर होने वाले साक्षात्कार में पूरा-सेट अप सरकार की तरफ से मुहैया कराया जाता है ? कैमरा से लेकर लाइट तक ? एंकर खाली हाथ जाते हैं और सवाल पूछकर खाली हाथ आते हैं। बाद में एडिटेड टैप चैनल को उपलब्ध करा दिया जाता है। अगर ये सही है तो एडिट क्या होता है ? ये कैन बताएगा ? इंटरव्यू का ये कौन सा फॉर्मेट है कि एडिटिंग पर चैनल का कंट्रोल नहीं है। जिन चैनलों के लिए प्रधानमंत्री आवास पर इंटरव्यू हुआ है, वहां काम करने वाले लोग ही सही जानकारी दे सकते हैं।

हाल में इंडिया टूडे ग्रुप ने लिया है इंटरव्यू

दरअसल नामाकंन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी का इंटरव्यू इंडिया टूडे समूह ने लिया था। पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने के लिए इंडिया टूडे ग्रुप के पत्रकार राहुल कंवल, सुधीर चौधरी, श्वेता सिंह और अंजना ओम कश्मप पहुंचे थे। अब सवाल उठ रहा है कि क्या अजीत अंजुम ने कहीं इसी इंटरव्यू पर तो सवाल नहीं उठाया ?

Leave a Comment