भारत 24 के 2 साल पूरे होने पर नोएडा स्थित भारत-24 के हेड ऑफिस में केक काटकर जश्न मनाया गया. इस कार्यक्रम को ‘जश्न-ए-कामयाबी’ का नाम दिया गया . इस दौरान CEO एंड एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ( Dr Jagdeesh Chandra) ने चैनल को 2 साल में देश के बड़े और प्रमुख चैनलों के बीच जगह बनाने को लेकर पूरे टीम की तारीफ की.
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “कुछ लोग चैनल के बंद होने की बात करते हैं, लेकिन हम इसी तरह अपनी कामयाबी का केक काटते रहेंगे. चैनल और हमारा काम अपने विजन के साथ आगे बढ़ता रहेगा.”
डॉ. चंद्र ने कहा, “भारत 24 ने दिल्ली में वो स्थान प्राप्त कर लिया है, जो होना चाहिए, आज सबसे ज्यादा लाइव कवरेज, चाहे प्राइम मिनिस्टर का हो, होम मिनिस्टर का हो, पार्टी प्रेसिडेंट या और लोगों का हो, यहां तक राहुल गांधी की यात्रा का हो. सबको कवर करते हुए साथ लेकर चलते हैं.”
डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा , ‘खबर ही जीवन है’, काम करने की ये जो हमारी सोच है आज भी जिंदा है. यह पहला चैनल है भारत 24, जहां 29 राज्यों की 600 खबरें रोज कवर होती हैं.”
उन्होने कहा, “फाइनेंशियल मैटर को लेकर लोगों की काफी अपेक्षा रहती है. यह कहते हुए मुझे खुशी हो रही है कि यह पहला चैनल है जो लोकसभा चुनाव में आचार संहिता से पहले लगातार 3 महीने रेवेन्यू के मामले में रिकार्ड ब्रेक करने वाला रहा. ये पहला चैनल है, जो काफी तेजी से रेवेन्यू ला रहा है. आज सपना, न केवल एडिटोरियल, बिजनेस के मामले में भी साकार हो गया है. अपने सीमित संसाधनों से 2 साल में जो रेवेन्यू कलेक्शन किया है, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.”
वहीं डॉ. जगदीश चंद्र ने चैनल के न्यूज डायरेक्टर सैयद उमर की तारीफ करते हुए कहा, “हमारे टीम के लंबे समय से सयैद उमर की पॉलिसी भी यही रही है, यह वर्षों से हमारे साथ हैं. इसीलिए ज्यादातर हम फेयर और इंडिपेंडेंस रहे हैं. सरकार में जो भी पार्टी है, हमने उसके साथ अच्छे से संतुलन बनाकर रखा. हमारी नीति सफल रही है.”
फर्स्ट इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कहा, “मैं इस 2 साल के कामयाबी के मौके पर आप सबको, भारत 24 की पूरी टीम को, हमारे चेयरमैन या कहें भारत 24 के फाउंडर डॉ जगदीश चंद्र को बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं.”
वहीं ‘जश्न-ए-कामयाबी’ के दौरान जयपुर न्यूजपेपर और वेबसाइट ‘फर्स्ट इंडिया’ टीम के साथी भी जश्न में लाइव वीडियो के जरिए शामिल हुए.
MediaJobs की तरफ से Bharat 24 परिवार को ढेरों शुभकामनाएं और बधाई.
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.