खबर है की हाल ही में Zee Hindustan से इस्तीफा देकर Bharat 24 ज्वाइन किए शमशेर सिंह ने अब वहां से भी अपनी पारी को विराम दे दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है की वो किसी बड़े संस्थान में बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं भारत-24 के मैनेजमेंट ने शमशेर सिंह की सेवाओं की तारीफ करते हुए भारी मन से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
शमशेर सिंह ने संस्थान से विदा लेते हुए लिखा- साथियों मेरा आपका साथ यहीं तक लिखा था। दुख है बेहद कम समय तक हीं काम कर पाया। ये एक बेहतरीन टीम है। JC Sir के गाइडेंस में हमेशा झंडा बुलंद रहे यही प्रार्थना करता हूँ। मेरी हृदय से शुभकामनाएँ।
बता दे कि शमशेर सिंह की Bharat 24 से पहले Zee Hindustan में दूसरी पारी थी, उससे पहले वो Republic Bharat के साथ बतौर एडिटर के पद पर जुड़े हुए थे.
शमशेर सिंह मूल रुप से बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं. उन्हें पत्राकरिता जगत में 24 सालों से भी ज्यादा का अनुभव है. मीडिया में उनको Exclusive Story का मास्टर भी माना जाता है. उनको पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से भी मिला है.
अजय तोमर बतौर ढाई सालों से मीडिया जॉब केेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे लिए योगदान दे रहे हैं. वर्तमान समय में जी मीडिया संस्थान में कार्यरत हैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैं. पत्रकारिता जगत में दस साल से ज्यादा का अनुभव हैं.