SANGEETA TIWARI
Spread the love

मीडिया जगत से जुड़ी खबर सामने आ रही है की एबीपी न्यूज में बड़े बदलाव के बाद से ही बड़े नामों का आना-जाना लगातार लगा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार संगीता तिवारी ने एबीपी न्यूज को अलविदा कह दिया हैं. उन्होने संस्था में 22 साल से भी ज्यादा समय तक अपनी सेवाएं दी. जानकारी के अनुसार वो 2002 से स्टार न्यूज (तब एबीपी नहीं, स्टार न्यूज हुआ करता था) से जुड़ी हुई थी.

संगीता तिवारी अभी तक National Affairs Editor के पद पर सारे रिपोर्टर को लीड करती थी. इससे पहले कुछ समय तक उन्होने एबीपी न्यूज के डिजिटल को भी लीड किया था. हालांकि संगीता तिवारी अपनी अगली पारी कहां से शुरु करेंगी अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है.

प्रोफाइल के अनुसार संगीता मूलरुप से बिहार के गोपालगंज की रहने वाली हैं. वो IIMC 1994-95 बैच की छात्र रहीं हैं. उन्होने अपनी शुरुआती पढ़ाई बिहार बोर्ड से ही पूरी की है. साल 1993 में उन्होने पटना यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.