युवा पत्रकार सुजाता द्विवेदी ने थामा NDTV का दामन

Spread the love

ख़बर मुंबई से है ,जहा ITV नेटवर्क यानी इंडिया न्यूज और न्यूज x को एक बड़ा झटका लगा हैं । पिछले 2 सालो से बतौर सीनियर संवाददाता के रूप में कार्य कर रही सुजाता द्विवेदी ने अब अपनी पारी को पूर्णविराम दे दिया है। सुजाता ने अब NDTV जॉइन कर लिया हैं , यहां वो अब 2 भाषाओं के लिए रिपोर्टिंग करेगी।

सुजाता ने अपने करियर में बेहद ही कम उम्र में ही महाराष्ट्र की सियासत से जुडी कई बडी खबरों को कवर किया है। सुजाता ने अपने करियर की शुरूआत 2019 में की, जहा उन्होंने पत्रकारिता में अपनी रुचि बढ़ाई। 2 साल आईटीवी नेटवर्क में काम करने के बाद अब सुजाता ने NDTV के साथ एक नई पारी का आगाज किया है।

सुजाता इससे पहले इंडिया न्यूज और न्यूज x में बतौर सीनियर संवाददाता के रूप में कार्य कर रही थी।

सुजाता को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं

Leave a Comment