नितिन मीडिया मत छोड़ो…तुम्हारे जैसे लोगों की ज़रूरत है

Spread the love

डिजिटल मीडिया के मंझे हुए पत्रकार नितिन गुप्ता ने मीडिया छोड़ने का फैसला किया है. इस वक्त वो न्यूज नेशन में यूट्यूब एमपीसीजी के हेड हैं. मीडिया छोड़ने के पीछे की वजह तो सामने नहीं आई लेकिन फेसबुक पर उन्होंने अपने करियर से जुड़े कई पड़ावों का जिक्र किया है. जब हमारी टीम ने उनसे बात की तो उन्होंने इसके पीछे की वजह तो नहीं बताई लेकिन कहा कि अब कुछ बड़ा करने का वक्त आ गया है. साथ ही मीडिया में फैली दुर्दशा का जिक्र भी किया. उन्होंने अपने 15 सालों के करियर पर एक सीरीज लिखी है. जिसे फेसबुक पर शेयर भी किया है. आखिर क्यों लिया नितिन ने इतना बड़ा फैसला देखिए उनकी ये पोस्ट.

आपको बता दें कि नितिन ने एबीपी न्यूज़, न्यूज नेशन, नेटवर्क-18, वन इंडिया, भारत खबर जैसे बड़े संस्थानों में काम किया है…

Leave a Comment