एंकर नैना यादव ने ज्वाइन किया ये चैनल, प्राइम टाइम का मिला है स्लॉट

Spread the love

टाइम्स नवभारत नाउ की चर्चित एंकर नैना यादव ने इंडिया डेली लाइव चैनल ज्वाइन कर लिया है। वो जल्द ही इस चैनल पर विशेष शो करते नजर आएंगी जो उनके लिए ही तैयार किया गया है, इंडिया डेली लाइव जल्द ही नए कलेवर और नए तेवर के साथ नजर आएगा जिसमें कई जाने माने एंकर जुड़ने वाले हैं। इनमें एक नाम नैना यादव का भी है।

उनके अलावा कई और नामी एंकर इंडिया डेली लाइव से जुड़ने जा रहे हैं जो प्राइम टाइम में शो करेंगे। दरअसल इंडिया डेली लाइव ने लोकसभा चुनाव के लिए नई रणनीति तैयार की है जिसमें कई खास शो चुनाव के लिए होंगे जो टीवी इंडस्ट्री में लोकसभा चुनाव की नई तस्वीर पेश करेंगे। इसकी एक एंकर नैना यादव होंगी जो कई बड़े चैनल में अपने खास शो के लिए जानी जाती हैं।

इंडिया डेली लाइव इस बार फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। इसके लिए ग्राफिक्स टीम भी हायर लेवल की लाई गई है। आउटपुट और इनपुट के लिए भी टीवी इंडस्ट्री के अनुभवी लोग लाने के लिए चैनल प्रयास कर रहा है ताकि प्रतिष्ठ चैनलों को मात दी जा सके।

Leave a Comment

Fixed Bottom Ad