ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में OBC वोटर किसके साथ?

ABP Network

एबीपी न्यूज-सीवोटर (सेंटर फॉर वोटिंग ओपिनियन एंड ट्रेंड्स इन इलेक्शन रिसर्च) के ओपिनियन पोल के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के गुजरात में 1995 के बाद से रिकॉर्ड सातवीं बार चुनाव जीतती नज़र आ रही है। भाजपा को 135-143 सीटों के बीच जीतने का अनुमान है, जो 2017 की कुल 99 सीटों से एक … Read more

ABP News-CVoter gauges the nation’s sentiments in their latest opinion poll

The ABP News-CVoter (Centre for Voting Opinion & Trends in Election Research) November 2021 opinion poll predicts a narrow win for the BJP in UP, Uttarakhand and Goa, with its seat share falling precariously close to the majority mark in UP and Uttarakhand. Punjab and Manipur remain too close to call for any party, with … Read more

ABP न्यूज C VOTER सर्वे : देश का मूड मोदी के साथ

ABP Network

एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे में देश का मूड प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिख रहा है। कोरोना जैसी महामुसीबत से निपटना हो या राज्यों का कामकाज या फिर जनता का भरोसा मोदी सबसे बीस साबित हुए हैं.. एबीपी सीवोटर के सर्व में केन्द्र के काम काज से इस वक़्त देश की दो तिहाई जनता खुश है.. वैक्सीन को लेकर सरकार के कामकाज से भी लोग खुश है.. वहीं 79 फीसदी लोगो का मानना है कि सरकार ने कोरोना की समस्या पर सही काम किया है। लेकिन मोदी सरकार के लिए किसान आंदोलन के मोर्चे पर अच्छी खबर नहीं है.. देश की 52 फीसदी जनता मानती है कि किसान आंदोलन से मोदी सरकार को नुकसान हो सकता है.
 
देश का मूड कहता है कि इस वक़्त अगर चुनाव हुए तो एनडीए की सरकार बन जाएगी.. एनडीए की सरकार के लिए देश के 58 फीसदी लोगों ने वोट किया है जबकि यूपीए के पक्ष में 28 फीसदी लोग हैं। जहां तक देश के पीएम पद का सवाल है तो मोदी उसमें भी पहली पसंद है.. मोदी के पक्ष में 55 फीसदी देश है जबकि राहुल गांधी के लिए 11 परसेंट लोगों ने वोट किया है। बाकी किसी नेता को 10 फीसदी लोगों ने भी पसंद नहीं किया..
 
सर्वे में एक बात और दिलचस्प निकल कर आई है। देश के लिए कोरोना का सबसे मुश्किल दौर था तो मोदी एक सशक्त नेता के तौर पर उभरे.. कोरोना काल के दौरान मोदी और सरकार दोनों की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ।  लाकडॉउन वन के दौरान जहां सरकार से 78 फीसदी और मोदी से 80 फीसदी लोग संतुष्ट थे तो यही भरोसा चौथे लाकडाउन तक आते आते यह 82 और 84 फीसदी तक पहुंच गया. मतलब ये कि जब मुश्किल का वक्त था तो देश ने मोदी पर भरोसा जताया है.
 
जहां तक राज्यों में लोकप्रियता का सवाल है देश के अधिकतर राज्यों में मोदी वहां के मुख्यमंत्री के मुकाबले ज्यादा पॉपुलर है।

Read more