वरिष्ठ टीवी पत्रकार अजय कुमार को पीएम मोदी ने किया पर X रिप्लाई

Spread the love

वरिष्ठ टीवी पत्रकार अजय कुमार को पीएम मोदी ने X ( Twitter ) पर रिप्लाई किया है.

पत्रकार अजय कुमार ने अपने  X ( Twitter ) पर लिखा 

आदरपूर्वक धन्यवाद देने चाहता हूँ, मोदी सरकार के #Digital India कार्यक्रम को। आज से पहले ऐसी सहूलियत वरिष्ठ नागरिकों के लिए मैंने ख़ुद कभी experience नहीं किया था। मेरे पिता के देहांत के बाद उनका पेंशन, Family Pension के तौर पर मेरी 83 साल कि माँ को Transfer हुआ। Transfer में जरा भाग-दौड करना पडी, पत्रकार होने का फायदा मिला। लेकिन बीते 24 घंटों में चमत्कार सा हुआ। हर पेंशनधारक को 30 Oct के पहले Life Certificate, जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। हैरान कि एक बार फिर पटना या दिल्ली के किसी SBI Branch के चक्कर काटने होंगे, मुझे #JeevanPraman app का पता चला। मुश्किन से 10 min में घर पर ही मां का Life Certificate मेरा पास था। और 24 घंटे के भीतर पटना के SBI Branch में Updated भी था। माँ का Income Tax Refund, उनके खाते में Tax जमा करने के 10 दिन के अंदर credit हो गया। इन दोनों वाक्यों के बाद, क्या मोदी सरकार कि Digital पहल के लिए, उन्हें साधुवाद नहीं देना चाहिए। आवाहन करता हूँ सभी Senior Citizens का, Jeevan Praman App इस्तमाल किजिए। अब किसी दफ्तर का चक्कर काटने कि जरूरत नहीं है। किसी दलाल को घुस देने कि जरूरत नहीं है। किसी बैंक क्रमचारी के हाथ जोडने कि जरूरत नहीं है। तहें दिल धन्यवाद

इस ट्वीट का पीएम मोदी ने रिप्लाई करते हुए लिखा

सबसे पहले @AjayKumarJourno जी, आपकी माता जी को मेरा प्रणाम! मुझे इस बात का संतोष है कि डिजिटल इंडिया ने उनकी पेंशन की राह आसान की है और यह देशभर के बुजुर्ग नागरिकों के बहुत काम आ रहा है। यही तो इस कार्यक्रम की बहुत बड़ी विशेषता है।

 

पत्रकार अजय कुमार ने पीएम मोदी का रिप्लाई करते हुए लिखा

प्रधानमंत्री जी, सादर प्रणाम। माँ को आपका जवाब दिखाया। माँ ने मेरे सर पर हाथ रखकर कहा – “देश के बेटे ही हम जैसे बुजुर्गों का ध्यान रख सकते हैं। मैंने मोदी जी को देखा है, उनकी माँ के साथ। वे जानते है, माँ क्या होती है।” माँ, ने आपको प्रणाम और शुभकामना भेजी हैं। देश के लिए आप प्रेरणा है। आपके नेतृत्व में जनहित में उठाये फैसलों का सकारात्मक असर देश के हर वर्ग पर साफ़ दिख रहा है। मैंने तो सिर्फ उनमें से एक फ़ैसले का लाभकारी पहलू सामने रखने कि कोशिश की। आपने खुद, वक्त निकाल कर मुझे लिखा…. ये मेरे लिए एक यादगार सुनहरा लम्हा, हमेशा रहेगा। बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment