Saurabh Dwivedi Resigns: सौरभ द्विवेदी ने इस कारण छोड़ा लल्लनटॉप

Spread the love

Saurabh Dwivedi Resigns: डिजिटल मीडिया की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। लल्लनटॉप ब्रांड को खड़ा करने वाले वरिष्ठ पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने न सिर्फ़ द लल्लनटॉप से अलग होने का फैसला किया है, बल्कि इंडिया टुडे ग्रुप में संपादक पद भी छोड़ दिया है।

इंडिया टुडे ग्रुप के प्रबंधन ने सौरभ द्विवेदी का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कार्यमुक्त कर दिया गया है।

अपना नया मीडिया ब्रांड शुरू करने की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, सौरभ द्विवेदी अब ख़ुद का स्वतंत्र मीडिया ब्रांड शुरू करने की तैयारी में हैं। वह कुछ समय के अध्ययन अवकाश के बाद अपने अगले मीडिया विज़न पर काम करेंगे।

सोशल मीडिया पर किया इस्तीफ़े का ऐलान

सौरभ द्विवेदी ने अपने इस्तीफ़े की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए भी साझा की। उन्होंने द लल्लनटॉप को धन्यवाद देते हुए लिखा—

“शुक्रिया
@TheLallantop
पहचान, सबक और हौसले के लिए।
और शुभकामनाएँ भविष्य के लिए।
अपना साथ यहाँ समाप्त होता है।
अध्ययन अवकाश और फिर आगे के संकल्प की बात करूँगा।
आप सबने भी बहुत सिखाया। शुक्रिया।”

x.com/saurabhtop/status/2008137142762197024

इसके साथ ही उन्होंने एक और भावुक पोस्ट में नासिर काज़मी के शेर का ज़िक्र करते हुए लिखा—

“यूँ ही आबाद रहेगी दुनिया
हम न होंगे कोई हमसा होगा
शुक्रिया
@TheLallantop
मान, पहचान और ज्ञान के लिए।
एक अल्पविराम के बाद नई यात्रा की तैयारी।”

लल्लनटॉप को पहचान दिलाने में अहम भूमिका

सौरभ द्विवेदी को हिंदी डिजिटल पत्रकारिता में लल्लनटॉप को एक अलग पहचान दिलाने का श्रेय दिया जाता है। उनके नेतृत्व में लल्लनटॉप ने युवाओं के बीच तेज़ी से लोकप्रियता हासिल की और हिंदी डिजिटल मीडिया में एक मजबूत ब्रांड के रूप में उभरा।

मीडिया जगत में नई शुरुआत की चर्चा तेज़

सौरभ द्विवेदी के इस्तीफ़े के बाद मीडिया इंडस्ट्री में उनके अगले कदम को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। माना जा रहा है कि उनका नया मीडिया प्लेटफॉर्म पत्रकारिता के नए प्रयोगों के साथ सामने आ सकता है।