Ladli Behna Yojana Installment: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोनकच्छ में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और भूमि पूजन किया। इसके साथ ही, उन्होंने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में धनराशि जमा की। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,553 करोड़ रुपए, 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को 337 करोड़ रुपए, और 81 लाख किसानों को किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 1,624 करोड़ रुपए की राशि एक क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की।
लाड़ली बहना योजना की राशि में वृद्धि होगी
मुख्यमंत्री यादव ने इस कार्यक्रम में अपनी पिछली घोषणा को दोहराते हुए कहा कि, “आज लाड़ली बहनों के खातों में राशि जमा की गई है, और आने वाले समय में इसे बढ़ाकर 3,000 रुपए प्रति महीना किया जाएगा।” इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “पूरे देश में झूठ बोलकर ये असफल हो रहे हैं। कांग्रेस ने सनातन धर्म के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाया है। वे कहते हैं कि हम हिंदुओं के साथ हैं, लेकिन अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने से उन्हें शर्म आती है। प्रयागराज में भी उनकी उपस्थिति नहीं दिखी। न तो पप्पू गए, न उनकी मां और न ही उनकी बहन। वहीं, भाजपा ने 21 राज्यों में सरकार बनाकर अपनी सफलता साबित की है।”
विकास कार्यों का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोनकच्छ में आयोजित कार्यक्रम में 102.50 करोड़ रुपए की लागत वाली 37 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके अलावा, 42.34 करोड़ रुपए की लागत वाली 16 परियोजनाओं का भूमि पूजन भी किया गया। उन्होंने कहा, “किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। गांव-गांव में हर हाथ को काम और हर खेत को पानी मिल रहा है। केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना के माध्यम से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी। कालीसिंध, चंबल और पार्वती नदियों का जल एक-एक करके समर्पित किया गया है। यह सिर्फ पानी नहीं, बल्कि जीवन का प्रतीक है।”
लाड़ली बहना योजना में नाम चेक करने की प्रक्रिया
लाड़ली बहना योजना के तहत अपना नाम और भुगतान स्थिति जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर “आवेदन एवं भुगतान स्थिति” का विकल्प चुनें। अगले पेज पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें। इसके बाद, कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को दर्ज करके वेरिफाई करें। वेरिफाई होने के बाद, “सर्च” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी भुगतान स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.
businessstories.in | showstimes.com | pmdhandhaanyakrishi.com |makingindiaai-first.com