SSC MTS Result 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Candidates 24 जनवरी तक रिजल्ट के आने की उम्मीद कर सकते हैं। यानी अगले हफ्ते के भीतर किसी भी दिन परिणाम जारी हो सकता है। वहीं, हवलदार पद के लिए SSC MTS की फिजिकल एफ्फिसिएन्सी परीक्षा (PET) और फिजिकल स्टैण्डर्ड परीक्षा (PST) जनवरी के अंतिम हफ्ते में आयोजित की जा सकती है।
SSC MTS Result 2024
SSC एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट सभी राज्यों के लिए एक ही दिन जारी किया जाएगा, लेकिन परीक्षा का कट-ऑफ हर राज्य के लिए अलग-अलग हो सकता है। साथ ही, विभाग द्वारा व्यक्तिगत रिजल्ट के साथ चयनित Candidates की मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी।
SSC , रिजल्ट जारी करने से पहले इसकी फिक्स तिथि की घोषणा करेगा, ताकि सभी परीक्षार्थी समय पर अपने रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकें। जैसे ही रिजल्ट की तिथि घोषित होगी, हम आपको सबसे ताजा अपडेट जरूर बताएँगे ।
BPSC 70th CCE Prelims Re-Exam का Answer Key जारी, यहां देखें और दर्ज करें आपत्ति
SSC MTS की संभावित कटऑफ
SSC MTS परीक्षा 2024 में General वर्ग के लिए कट-ऑफ 140-150 अंकों के बीच रहने की संभावना है, जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए यह 125-135, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 128-138, और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 135-145 अंकों के बीच हो सकती है। परीक्षा में सफल Candidates को Physical Endurance Test (PET) और Physical Measurement Test (PMT) के लिए बुलाया जाएगा, जो केवल हवलदार पद के लिए आयोजित की जाएगी। PET में 1600 मीटर पैदल चलना और 8 किलोमीटर साइकिल चलाना शामिल है। यह प्रक्रिया हवलदार पद के चयन का एक बढ़िया हिस्सा है ।
UGC NET Answer key 2025: उत्तर कुंजी कैसे करें चेक, यहाँ जानें पूरी प्रक्रिया
How to Download SSC MTS Result Scorecard: ऐसे चेक कर सकते है।
एसएससी एमटीएस परिणाम देखने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया:
- सबसे पहले Candidates Official Website ssc.gov.in पर जाएं।
- Home page पर, “SSC MTS मेरिट लिस्ट 2024 PDF” डाउनलोड करने के लिए निर्धारित लिंक पर क्लिक करें।
- SSC MTS कैंडिडेट्स लिस्ट 2024 PDF” लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एसएससी एमटीएस मेरिट लिस्ट 2024 की PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- PDF को अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें और भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
- Yash Jaiswal started his career from preranatvchannel.com
- Name: Yash Jaiswal
- Current Role/Profession: Content Creator
- Experience: 3 years in content creation
- Expertise: Topics related to entertainment and government jobs
- Affiliation: Co – Founder of the Media Job
- Passions/Interests: Delivering valuable resources for media and job industries
- Achievements: Recognized for creating engaging and insightful content
- Personal Touch: Enjoys listening to music and exploring trends on social media