KVS Admission 2025 Provisional List जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड और एडमिशन प्रक्रिया

Spread the love

KVS Admission 2025 Provisional List : केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalaya) में दाखिला लेने का सपना देख रहे लाखों छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। KVS Admission 2025 के लिए प्रोविजनल लिस्ट (Anantim Suchi) जारी कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सूची फिलहाल कुछ कक्षाओं के लिए ही प्रकाशित की गई है, जबकि बालवाटिका 2 से लेकर कक्षा 2 से 12वीं तक की अनंतिम सूची अलग-अलग चरणों में जारी की जाएगी।

हालांकि कक्षा 11वीं के लिए फिलहाल कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है। केवीएस की अनंतिम चयन सूची आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के साथ-साथ हर केंद्रीय विद्यालय की स्थानीय वेबसाइट, नोटिस बोर्ड, और सोशल मीडिया पेज पर भी उपलब्ध होगी।

 KVS Admission 2025 Important Dates

  • प्रोविजनल लिस्ट जारी होने की शुरुआत: अप्रैल 2025

  • चयनित छात्रों के लिए एडमिशन शुरू: 18 अप्रैल 2025

  • एडमिशन की अंतिम तिथि: 21 अप्रैल 2025

छात्रों और उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि जैसे ही KVS provisional admission list 2025 जारी हो, तुरंत संबंधित विद्यालय से संपर्क कर एडमिशन प्रक्रिया को समय रहते पूरा कर लें।

 KVS Admission 2025 Provisional List कैसे चेक और डाउनलोड करें?

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि KVS प्रवेश सूची 2025 कैसे चेक करें, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।

  2. वेबसाइट होमपेज पर “KVS Admission List 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  3. कक्षा और विद्यालय का चयन करें।

  4. स्क्रीन पर एक PDF फ़ाइल खुलेगी, जिसमें चयनित छात्रों की सूची होगी।

  5. इस PDF को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकालें।

Leave a Comment