ED Recruitment: ईडी में बनना चाहते हैं ऑफिसर, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

Spread the love

ED Recruitment: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ‘ED ‘, भारत सरकार के तहत एक प्रमुख संगठन है, जिसका काम देश में आर्थिक अपराधों जैसे मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन के मामलों की जांच करना है। आप अक्सर समाचारों में सुनते होंगे कि ED ने यहां छापेमारी की या वहां कोई कार्रवाई की। अगर आपका सपना भी ईडी में ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने का है, तो आइए जानें कि ईडी में नौकरी पाने का तरीका, इसके लिए जरूरी योग्यता, और चयन प्रक्रिया क्या है।

ED Recruitment कैसे होती है?

Enforcement Directorate (ED) में ग्रुप A , ग्रुप B और ग्रुप C पदों पर भर्तियां की जाती हैं। ग्रुप A के पद जैसे – स्पेशल डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर, प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाते हैं। ग्रुप B के पदों पर चयन या तो प्रमोशन के जरिए होता है या कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से। वहीं, ग्रुप सी के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन ED समय-समय पर खुद करता है।

ED Recruitment के लिए योग्यता

अगर आप Enforcement Directorate (ED ) में ऑफिसर बनने की इच्छा रखते हैं, तो आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 27 से 30 वर्ष के बीच निर्धारित है, लेकिन आरक्षित वर्ग के Candidates को सरकार के नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाती है।

UCO Bank Recruitment 2025 : ग्रेजुएट लोगों के लिए बैंक में बंपर भर्तियां, 85920 सैलरी

ED Recruitment Selection Process

Enforcement Directorate (ED) में ऑफिसर बनने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर साल Combined Graduate Level (CGL) परीक्षा का आयोजन करता है, जो चार Steps (टियर) में होती है।

  • Tier 1: यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा है, जिसमें 1 घंटे में सामान्य अध्ययन, गणित, रीजनिंग आदि से जुड़े 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • Tier 2: यह भी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होती है, जिसमें Candidates से विशेष विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • Tier 3 : यह लिखित परीक्षा होती है, जिसमें Candidates को वर्णनात्मक प्रश्नों का उत्तर देना होता है।
  • Tier 4: इस चरण में अभ्यर्थियों को पदानुसार कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा या डाटा एंट्री कौशल परीक्षा देनी होती है।

इन सभी चरणों को सही से पूरा करने के बाद, Candidates की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। रैंक के आधार पर उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) में नौकरी दी जाती है।

ED Recruitment में कैसे आवेदन करे ?

अगर आप Enforcement Directorate (ED) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो निचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें:

  • Step 1 सबसे पहले, Candidates Official Notification – enforcementdirectorate.gov.in/vacancies से निर्धारित आवेदन फॉर्म का प्रारूप प्राप्त करें।
  • Step 2 आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिए गए पते पर भेज दें।

Address
Additional/Joint Director (Establishment),
Enforcement Directorate,
Block-A, Enforcement Bhawan,
Dr. A.P.J. Abdul Kalam Road,
New Delhi.

 

Leave a Comment