ABP NEWS में निकली नौकरी, असिसटेंट से लेकर डिप्टी प्रोड्यूसर की जरूरत  

Spread the love

ऐसे कई पत्रकार है जिनको इस कोरोना काल में नौकरी तक गवानी पड़ी है. ऐसे में मीडिया से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. देश का जाना-माना नेशनल न्यूज चैनल एबीपी न्यूज ने भर्तियां निकाली हैं. एबीपी न्यूज को Asistant Producer/Associate Producers /Deputy Producer की जरूरत हैं. ये भर्ती असाइनमेंट और आउटपुट डेस्क दोनों के लिए हैं.

आवेदन करने से पहले ध्यान दें रिज्यूमे भेजते समय किस पोजीशन के लिए अप्लाई कर रहे हैं ये सब्जेक्ट में जरूर लिखे अन्यथा रिज्यूमे नहीं देखी जायेंगी.

आवेदन करने के लिए resumes@abpnews.in पर रिज्यूमे भेजे.

मीडिया जॉब की लगातार खबरें अब आपके मोबाइल पर खबरें पाने के लिए Mediajob.in व्हाटसअप ग्रुप chat.whatsapp.com/EovPI7wIayP0Z2ONVvsKNU ज्वाइन करें.

Mediajob.in को खबरें सूचनाएं जानकारियां mediajob9451@gmail.com पर मेल करें. भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा

Leave a Comment