टीवी पत्रकारिता से डिजिटल पत्रकारिता की ओर रुख करने के बाद, शुभांकर मिश्रा अब एक बार फिर टीवी की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। जुलाई 2025 से वह NDTV इंडिया पर एक नए प्राइम टाइम न्यूज शो की मेजबानी करते नजर आएंगे। यह कदम NDTV की डिजिटल-फर्स्ट रणनीति और ग्राउंड रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने की योजना का हिस्सा है।
टीवी एंकर से यूट्यूबर और अब दोबारा मुख्यधारा मीडिया में वापसी
शुभांकर मिश्रा उन चुनिंदा पत्रकारों में से हैं, जिन्होंने रिपोर्टिंग को स्टूडियो से निकालकर सड़कों, गांवों और आपदाग्रस्त इलाकों तक पहुंचाया। चाहे असम की बाढ़ हो, कोविड महामारी या हिंदी पट्टी की अनदेखी कहानियां—शुभांकर हमेशा मौके पर ग्राउंड से रिपोर्ट करते नजर आए।
उन्होंने पहले टीवी9 भारतवर्ष और आजतक जैसे प्रमुख हिंदी न्यूज़ चैनलों में काम किया और फिर एक यूट्यूबर पत्रकार के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके यूट्यूब चैनल पर कंगना रनौत, खेसारी लाल यादव, तेज प्रताप यादव और पवन सिंह जैसे चर्चित चेहरों के इंटरव्यू मौजूद हैं। हाल ही में उन्होंने सुधीर चौधरी के साथ एक पॉडकास्ट भी होस्ट किया, जिसे काफी सराहना मिली।
Now ‘Consulting Editor’ at NDTV. July से रात 8 बजे होगी आप लोगों से TV पर भी होगी मुलाक़ात।
Digital पर जो जैसा काम हम आज कर रहे, वो वैसा ही चलता रहेगा। फिर भी अगर सवाल है क्यों ? क्या ज़रूरत ? अच्छा तो था ? तो जवाब है भरोसा रखिए। Aajtak छोड़ते वक्त भी सोच थी, NDTV से जुड़ते… pic.twitter.com/8VvcEpyHgl
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) June 19, 2025
डिजिटल मीडिया में मजबूत पकड़
शुभांकर मिश्रा की सोशल मीडिया उपस्थिति बेहद प्रभावशाली है। इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उनके 30 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यह सिर्फ लोकप्रियता नहीं, बल्कि उनके प्रति दर्शकों के गहरे भरोसे का संकेत है।
उनकी डिजिटल यात्रा व्यूज़ की दौड़ नहीं, बल्कि विश्वास की कहानी बन चुकी है। शुभांकर आज उन यूट्यूबर पत्रकारों में गिने जाते हैं जो सच्ची और निडर पत्रकारिता के प्रतीक बन चुके हैं।
NDTV की रणनीति में शुभांकर की भूमिका
NDTV इंडिया के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ राहुल कंवल ने शुभांकर की NDTV में वापसी को “आज के भारत की जरूरत” बताया। उन्होंने कहा:
“शुभांकर निडर पत्रकारिता और फील्ड रिपोर्टिंग का चेहरा हैं। उनकी डिजिटल मौजूदगी दर्शकों के भरोसे का प्रतीक है, न कि केवल लोकप्रियता का।”
NDTV का यह कदम मल्टीप्लेटफॉर्म कवरेज और डिजिटल इंटीग्रेशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। शुभांकर की एंट्री इस बदलाव में निर्णायक भूमिका निभाने जा रही है।

Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.
businessstories.in | showstimes.com | pmdhandhaanyakrishi.com |makingindiaai-first.com